सत्यखबर सोहना (संजय राघव ) – गांव खेडला में रास्ते को लेकर एक रास्ते को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चलेl इस झगड़े में दोनों ही तरफ से 6 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गएl बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर दोनों ही गुटों में 2 दिन पहले से झगड़ा चल रहा थाl वह आज उसी को लेकर दोनों तरफ से लाठी डंडे चल गए हालांकि यह मामला सारा कैमरे में कैद हो गयाl इस मामले में सभी घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में लाया गयाl जहां से उन्हें गुडगांवा रेफर कर दिया गयाl पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी कर दी है l
गांव खेडला में करीब 2 दिन से रास्ते को लेकर दो गुटों में झगड़ा चल रहा थाl दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैंl इस झगड़े के चलतेआज सुबह दोनों गुटों के लोग लाठी-डंडे व जैली लेकर आ गए कुछ देर वाद विवाद के बाद एक पछ के लोगो ने दूसरे पछ की महिला को धक्का मार दिया दियाl जिससे मामला गंभीर हो गया व दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट शुरू हो गईl इस मामले में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गएl घायलों ने बताया कि आज सुबह जब वह काम कर रहे थे इस दौरान दूसरी तरफ से कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए उन पर हमला बोल दियाl जिससे उन्हें करीब 3 लोगों को चोटें आईl उन्होंने बताया कि काफी समय से परिवार के ही लोगों से उनका जमीनी से उनका जमीनी विवाद चल रहा है विवाद को वो अदालत में भी जीत चुके हैl
दूसरे गुट के पक्ष ने बताया कि के साथ में रहने वाले लोगों ने गांव के रास्ते में मकान बनाना शुरू कर दिया थाl जिसको लेकर जब विरोध किया गया तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दियाl इस झगड़े में उन्हें भी काफी चोट आई वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में 2 दिन पहले सोहना पुलिस को भी शिकायत की गई थीl लेकिन उसके बाद भी दोनों गुटों में आज खूनी झड़प हो गईl
सामान्य अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सोहना अस्पताल में करीब 6 लोग घायल अवस्था में दाखिल हुएl जिनको फर्स्ट एड देकर गुड़गांव रेफर देकर गुड़गांव रेफर रेफर कर दिया गया है व सोहना पुलिस को सूचित कर दिया गया हैl
Sustainable metal recovery Ferrous material by-product marketing Iron scrap repurposing
Ferrous material evaluations, Iron waste reclamation, Metal waste transportation services
Scrap aluminium ecological impact Scrap aluminium grading standards Metal reclamation industry