Haryana
सोहना संदिग्ध रूप से नाबालिग हुई लापता 12 दिनों से थाने के चक्कर लगा रहे हैं लाचार मां बाप

सत्यखबर,सोहना (संजय राघव)
महिलाओं की सहायता का दावा करने पाली पुलिस का असली चेहरा क्या है वह उस समय देखने को मिला जब 12 दिन से लापता एक नाबालिग बच्ची के मां-बाप थाने के लगातार चक्कर लगा रहे हैं पुलिस उसे ढूंढने की बजाय उल्टा मां-बाप को धमकाकर थाने से भगा रही है। लाचार मां बाप पुलिस से लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं ।परिजनों का आरोप है कि पुलिस 12 दिन से आरोपी की तलाश की बजाए उल्टा उनसे सवाल जवाब कर रही है ।नाबालिग नवी क्लास की छात्रा है। पुलिस ने इस मामले में कुछ भी जवाब देने से इनकार कर दिया.