सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के गुरू गोविंद सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित हुई। 3 ग्रुपों में आयोजित करवाई गई इस प्रतियोगिता में 31 बच्चों ने भाग लिया। पहली से पांचवी तक के ग्रुप में खुशबू प्रथम, नेहा द्वितीय तथा वंश व प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। छठी से आठवीं तक के गु्रप में मानसी, रेनू व पायल प्रथम, युक्ति, काफी व साक्षी शर्मा द्वितीय व कृष्णपाल तीसरे स्थान पर रहा।
9वीं से 12वीं के ग्रुप में मन्नू शर्मा प्रथम, मीनू द्वितीय व सुनीता तीसरे स्थान पर रही। बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन गुलाब गुलाब सिंह करोडीवाल ने कहा कि जीवन में प्रतियोगिताओं व देशभक्ति का बेहद महत्व है। हर इंसान में देशभक्ति की भावना हर समय प्रबल रहनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Metal treatment services Ferrous material recycling advancements Iron reclaiming yard center services
Ferrous scrap collection, Iron scrap reconstruction, Scrap metal end-user markets
Copper scrap occupational safety Copper scrap repurposing Metal reclaiming yard center services
Copper cable scrapping, Metal scraps recycle, Copper scrap reuse