सत्य खबर यमुनानगर (सुमित ओबरॉय) :- पूरे देश में लॉक डाउन लागू है जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर भी हो रहा है…अब ऐसे में स्टूडेंट स्टूडेंट्स डिप्रेशन में ना जाये…इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा दो एप की शुरुआत की गई है… ओर उस एप के माध्यम से स्टूडेंट्स पढ़ाई कर पाएंगे…
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोफेसरों की ड्यूटी लगाई गई है…अगर बच्चों को किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो वो उनको दूर करेंगे…वहीं लॉक डाउन बढ़ सकता है या नहीं इसको लेकर भी शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है…
शिक्षा मंत्री ने बताया कि आपका दोस्त हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है…और एक टच बेस टेली मेडिसिन एप की भी शुरुआत की गई है…
https://youtu.be/4Es3tySNXj4
फिलहाल राज्य सरकार ने विद्यार्थियों की पढ़ाई में आने वाली कमी को भी पूरा करने की तैयारी कर ली है… लेकिन प्रदेश में लॉक डाउन बढ़ेगा या नहीं… इसकी स्थिति आज शाम तक ही स्पष्ट हो पाएगी… क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर राज्यों में कोरोना संक्रमितों की स्थिति का जायजा लेंगे…
Aluminium scrap pollution prevention Scrap aluminium emission reduction Scrap metal supply chain management