सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- रोजगार, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने बैठक ली। इस दौरान उपायुक्त अमित खत्री व एसडीएम डा. किरण सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहीं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने डीआरआई लोन, मुद्रा लोन, स्ट्राट अप इंडिया तथा स्टैंड अप इंडिया पर 15 मई तक सभी योजनाओं के तहत इच्छुक लोगों को लोन उपलब्ध करवाने के लिए कहा तथा उन्होंने किसानों की आमदनी दुगना करने के लिए सभी योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने का जोर दिया। इसके लिए लघु सिचांई, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत 25 मई तक 251 किसानों द्वारा प्रीमियम करवाना, मतस्य, मशरूम, बागबानी तथा फल व सब्जियों के कृषि क्षेत्र में विस्तार के लिए कम से कम 150 नए किसानों को जोडऩे का लक्ष्य प्राप्त करना जरूरी है।
उन्होंने बेहतर स्वास्थय सेवाओं के लिए अस्पताल तथा सभी सामुदायिक व प्राथमिक केन्द्रों में कर्मचारियों द्वारा बायोमैट्रिक मशीन पर हाजिरी लाजमी होने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित दो पार्कों में सभी आवश्यक सेवाओं तथा वार्ड वाईज शौचालय तथा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक प्रबंधों के लिए कहा। उन्होंने किसानों को गेहूं कटाई के बाद फाने ना जलाने की अपील की। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को ढाकल से कैथल सीमा तक करीब 10 किलोमीटर की सड़क को दुर्घटना मुक्त करने के लिए सभी ऐतिहाती प्रबंध करने के लिए कहा।
Aluminium scrap rolling Aluminium scrap market research Metal sorting
Scrap metal reclaiming and recycling Ferrous waste recovery center Iron raw material procurement
Ferrous material resource conservation, Iron scrapping facilities, Scrap metal reclaiming facility
Metal disposal Ferrous metal collections Iron scrap reclaiming and recovery
Ferrous material waste management analysis, Scrap iron disposal, Metal recycling repurposing