सत्यखबर हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विदेशी धरती पर हरियाणा की छोरियों ने एक बार फिर कमाल किया है। खेल में हरियाणा के आगे किसी का बस न चलने देने वाली हरियाणा की छोरियों ने कई मेडल अपने नाम किए हैं। आपको बता दें कि इसी साल विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप होगी और जिससे पहले स्पेन में ग्रांट प्रिक्स रेसलिंग टूर्नामेंट खेलने के साथ ही प्रैक्टिस कैंप के लिए पहुंची भारतीय महिला पहलवानों ने बेहतरीन शुरुआत की।
हरियाणवी पहलवानों ने जीते पांच मेडल
7 भारतीय महिला पहलवानों में से 6 ने मेडल जीते, खास बात ये रही कि मेडल जीतने वाली पांच पहलवान हरियाणा की रहने वाली हैं। विनेश फौगाट और दिव्या काकरान ने गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि बाकी चार ने सिल्वर मेडल जीता है। वहीं साक्षी मलिक के पैर में चोट लगने से बड़ा झटका लगा है। इससे मलिक की विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों पर असर पड़ेगा।
ओलंपिक के लिए तैयारी शुरू
टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक महीने बाद ही विश्व चैंपियनशिप होनी है। इसमें हर भार वर्ग के पहले पांच पहलवानों को ओलंपिक का टिकट मिलना है। इसलिए पहलवानों ने पहली बार में ओलंपिक का टिकट पक्का करने के लिए प्रैक्टिस में जोर लगाया हुआ है। विश्व चैंपियनशिप से पहले ही भारतीय महिला पहलवानों को स्पेन ग्रांट प्रिक्स रेसलिंग टूर्नामेंट के लिए स्पेन भेजा गया है। सात पहलवानों में से छह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते हैं।
Metal reclamation site Ferrous material reliability standards Iron recovery and reclamation
Ferrous material recycling social responsibility, Iron scrap reprocessing services, Metal recycling and disposal
Aluminium recycling future trends Aluminium scrap material grading Metal scrap yard collection