Haryana
स्वच्छता व जल संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों को अपनाने के लिए आगे आयें – डॉ. मुनीश नागपाल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – लघु सचिवालय में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल पहुंचे। डॉ. मुनीश नागपाल ने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं स्वच्छ भारत मिशन के पदाधिकारियों तथा ग्राम पंचायतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – लघु सचिवालय में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल पहुंचे। डॉ. मुनीश नागपाल ने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं स्वच्छ भारत मिशन के पदाधिकारियों तथा ग्राम पंचायतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता एवं जल संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों को अपनाने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि भावी पीढ़ी सुरक्षित एवं स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा से दो परिवार शिक्षित होते हैं और यह सामाजिक उन्नति का आधार भी है।
लिहाजा लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागृति को जनसाधारण तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण आज की मुख्य जरूरत है,जल है तो जीवन है। इस उक्ति को हम सभी को मिलकर साकार करना होगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सड़क सुरक्षा को भी जन आंदोलन बनाएं और सड़क पर चलते वक्त या वाहन चलाते वक्त सभी यातायात नियमों का पालन करें, ताकि आमजन का भविष्य और वर्तमान सुरक्षित रहे। उन्होंने पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण एवं अन्य नुकसान पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और किसानों से पराली न जलाने के लिए अनुरोध किया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता व अन्य सामाजिक मुद्दों में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेने वाले एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले ग्राम पंचायत एवं अन्य सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी जितेन्द्र शर्मा, संजय यादव, कुलवंत सिंह, बिमला देवी, चन्द्रप्रकाश, जयपाल ढोबी, देवेन्द्र मंटा, सुखदेव सैंथली, प्रदीप कुमार, असीम राणा, बलबीर सिंह, जयभगवान, सुशील, जयपाल नैन, किताब सिंह नम्बरदार आदि मौजूद थे।