निसिंग, सोहन
गांव डाचर स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के टयूबवैल नंबर दो की सप्लाई में बीते कई माह से गंदे पानी की सप्लाई आ रही है। युवा ग्राम विकास कमेटी सदस्यों ने विभाग की अधिकारियों को जिसकी कई बार लिखित शिकायत दी,लेकिन परिणाम वहीं ढाक के तीन पात रहे। ग्रामीणों की सामूहिक समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से नही ले रहे, लेकिन गंदे पानी की सप्लाई से ग्रामीणों में निरंतर बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। कमेटी के प्रधान सोनू शर्मा, राहुल शर्मा, अजयकुमार, रामेश्वर, रोशन लाल, मदन लाल, सागर शर्मा, बाबूराम, शिक्षा देवी, रोशनी देवी, कमला देवी व तारावतीे का कहना था कि नलों में सप्लाई के दौरान पीला रेत आता है। जिसे सीधे पीने व नहाने में इस्तेमाल नही किया जा सकता। इस्तेमाल से पूर्व पानी का रेते नीचे बैठने का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि करीब आधे गांव में दो नंबर टयूबवैल की सप्लाई जाने के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है, लेकिन विभाग के अधिकारी समाधान को लेकर मनमर्जी कर रहे है। जिसके चलते लोगों को स्वच्छ पेयजल भी मुहैया नही हो पा रहा है। उन्होंने टयूबवैल पर पहुंच विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशानिक अधिकारियों को समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल सके।
इस संबंध में विभाग के जेई रविकुमार ने बताया कि गंदे पानी की समस्या उनके संज्ञान में है। उनकी ओर से ग्रामीणों को शीघ्र गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाई जाऐगी।
Metal recycle Ferrous scrapyards Iron scrap grading
Ferrous material transactions, Iron scrap reclamation services, Scrap metal reclaiming and recycling
Aluminium turning scrap recycling Scrap aluminium recycling efficiency Metal recycling reprocessing
Metal reclamation center Foundry ferrous metal recycling Iron recuperation
Ferrous material waste management solutions, Iron recycling center, Scrap metal recovery and reuse