सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) :-नगर के बीडीपीओ कार्यालय में बुधवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीसी डा. मुनीष नागपाल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मनदीप कुमार ने की। अपने संबोधन में एडीसी डा. मुनीष नागपाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत समाज के हर वर्ग को स्वच्छता में अपना अमुल्य योगदान देना चाहिए। सफाई रखने से हमे व समाज को अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
सभी को अपने आसपास सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। अपने दुकान व मकान की सफाई करते वक्त कोई भी कुड़ा-करकट बाहर नहीं फेंकना चाहिए बल्कि कुड़े-कर्कट के लिए अपने निवास व संस्थान पर डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने जींद जिला के लिंगानुपात की चर्चा करते हुए बताया कि जिला में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है और जिला के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि आज के दौर में बिगड़ते वातावरण के चलते हम सभी को सफाई के प्रति सजग होना होगा। सरकार स्वच्छता के प्रति काफी गंभीर है और सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि सभी मिलकर सरकार की इस मुहिम में शामिल हों जाकि स्वच्छ समाज की संरचना हो सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पानी का दुरुपयोग ना करें और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। इस अवसर मुख्य रूप से बीडीपीओ पूनम चंदा, एसडीओ कृष्ण पाटिल के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Scrap metal transportation regulations Ferrous material recycling technology advancements Iron scrap reconstruction
Ferrous material contracts, Iron scrap recovery and reclaiming, Scrap metal storage services
Aluminium die-casting scrap recycling Aluminium industrial recycling Metal logistics services