सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एसडीएम मनदीप कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने नगर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह को आकर्षक बनाने के लिए अधिकारियों से आवश्यक विचार-विमर्श किया और उनकी ड्यूटियां निर्धारित की।
अपने संबोधन में एसडीम मनदीप कुमार ने कहा कि 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोउल्लास व गरीमापूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। इस समारोह की सफल बनाने के लिए अधिकारीगण अपनी-अपनी ड्यूटियां पूरी निष्ठा व लग्र के साथ निभाए। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी और इससे पहले गठित कमेटी द्वारा सांस्कृतिक टीमों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समारोह स्थल पर पेयजल, बिजली, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, साफ-सफाई, गाडिय़ों की पार्किंग, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व स्वतंत्रता सेनानियों के बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से बीईओ नरेश वर्मा, एएफएसओ सतीश सेतिया, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेश सिंह बराड़ व तहसीलदार रामपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
Scrap aluminium management Aluminium scrap sustainability practices Efficient metal shredding
частная клиника персональной медицины Москва купить справку медицинскую без прохождения справка медицинская от врача