सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पीपलथा में एनएसएस का सात दिवसीय शीतकालीन शिविर का शुभारम्भ पूर्व हसला प्रधान व प्राचार्य किताब सिंह मोर ने दीप प्रवज्जलित करके किया। प्राचार्या किताब सिंह मोर ने स्वंयसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना के महत्व, उपयोगिता, श्रम के प्रति सम्मान की भावना अपनाने तथा स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना रचनात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से सहयोग की भावना पनपती है और एकता की भावना पैदा होती है। उन्होंने बच्चों को कहा कि कोई भी कार्य करने से छोटा नहीं होता, बल्कि व्यक्ति के गुणों से उसकी पहचान होती है। इस अवसर पर प्राचार्र्य वीरेन्द्र मलिक , राजकुमार, रामफल नैन, रामभज शर्मा, अमरीक सिंह, गुरविन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहें।
Copper scrap weight measurement Copper scrap processing equipment Scrap metal reclaiming depot
Copper cable storage, Metal waste baling services, Industrial Copper scrap