सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस कैंप के चौथे दिन जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने स्वयं सेविकाओं को सद्भावना व प्रेम से एकजुट होकर समाज सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने आसपास में सफाई के साथ साथ अपने मन को भी साफ रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस की छात्राओं को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में बने स्मार्ट कक्षाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को नई तकनीकों के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए कहा, ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर प्राचार्या हिमानी शर्मा, मौलिक मुख्याध्यापक सुभाष शर्मा, जगदीश सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
Aluminum scrap recycling company Scrap aluminium insurance Metal waste reclaiming and processing
lasuna medication – purchase diarex online buy himcolin pill