सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालस पिल्लूखेड़ा व बुढाखेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के छात्र छात्राओं ने 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्राचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा ने मां सरस्वती के पावन चरणों में दीप प्रज्वलित करके व फूलों द्वारा आराधना करके इस शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर मा. आनंद राठी व बुढाखेड़ा में डा. रामचंद्र भारद्वाज की देखरेख में लगाया गया। स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की।
खंड शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा ने विद्यार्थियों व स्वम् सेवकों को एन.एस.एस. के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवकों को हर जरुरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। स्वयं सेवक उसी का नाम होता है जो जरुरतमंद व्यक्ति की मदद को तत्पर रहता है। रामनिवास शर्मा, ईश्वर सिंह व डा. रामचंद्र भारद्वाज ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 24 सितम्बर 1969 को बी.के.डी. राव ने राष्ट्रीय सेवा की शुरुआत की थी। जिसमें उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की मदद करने का संदेश दिया था। उन्होंने बच्चों में नेतृत्व की भावना आत्म निर्भता की भावना के साथ-साथ बोलने का तरीका, व्यक्तित्व में निखार व आचार विचार में सुधार करने के लिए प्रेरित किया था।
उन्होंने बताया कि विनम्रता हमारे जीवन का प्रमुख हथियार है। इससे हमेशा अपने जीवन में अपनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को देश भक्ति व देशहित के बारे में प्रेरणा दी। शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, कन्या भू्रण हत्या, स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वम् सेवक के छात्र छात्राऐं, ग्राम निवासी व स्कूल स्टाफ के सदस्य पवन नैन, नवीन सैनी बलराज सूबे सिंह, एस.एम.सी. प्रधान संजय, मौजूद रहें।
Aluminium scrap waste minimization Aluminium recycling safety protocols Metal reclaim