सत्यखबर हरियाणा (संदीप चौधरी) – हरियाणा की राजनीति में स्वराज इंडिया पार्टी की औपचारिक एंट्री हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से पार्टी को ‘सीटी’ चुनाव चिन्ह दिया गया है। योगेंद्र यादव ने आज शाम इसका ऐलान किया।
सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
योगेंद्र यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा की राजनीति मुद्दाहीन हो चुकी है। कमजोर विपक्ष की वजह से सरकार सभी पर हावी हो चुकी है।
नया विकल्प होगी स्वराज इंडिया’
योगेंद्र यादव ने दावा किया कि स्वराज इंडिया हरियाणा के लोगों को नया विकल्प देगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वराज इंडिया की तरफ से एक तिहाई युवाओं और एक तिहाई महिलाओं को टिकट दिया जाएगा।
Scrap collection network Ferrous material import Iron and steel scrapping and reprocessing
Ferrous metal reclaiming plant, Scrap iron, Metal waste logistics
Aluminium recycling tracking Aluminium waste audit Scrap metal recycling plant