सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एशियन गेम्स में 800 मीटर रेस के स्वर्ण पदक विजेता मनजीत चहल के घर जाकर गांव दनौदा कलां की पंचायत ने उनके पिता रणधीर सिंह व परिजनों को बधाई दी। पिता रणधीर सिंह ने पंचायत को भावुकता भरे लहजे में बताया कि वह ग्राम पंचायत दनौदा कलां का हार्दिक धन्यवाद करता है कि पंचायत ने उन्हें आदर- सम्मान दिया है। मेडल उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पदक बेटे मनजीत की 20 साल की कड़ी मेहनत का फल है और भगवान ने बेटे को मेहनत का फल देते हुए उसकी तथा हमारी मुरादें पूरी कर दी हैं। जीत के मौके को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि लाडले मनजीत ने जब तिरंगा लहराया, तो मेरे तथा मेरे परिवार के सभी सदस्यों के आंखों में खुशी की धारा बहने लगी थी। वे क्षण उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे। बधाई देने वालों में सरपंच पुरुषोत्तम शर्मा, मा. मेहर सिंह, जय भगवान नैन, मा. मेवा सिंह आदि गणमान्य शामिल रहे।
Scrap aluminium lifecycle Scrap aluminium supply network Metal waste smelting