सत्यखबर,दिल्ली
कोरोना के मरीजों की सख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है….कोरोना वायरस की महामारी भारत में लगातार अपने पैर पसार रही है. अबतक इस वायरस की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अमृतसर स्थित सिखों के सबसे बड़े गुरुद्वारे स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह का भी वीरवार सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. वह बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
विदेश से लौटकर की थीं सभाएं-कीर्तन
आपको बता दे की बता दें कि निर्मल सिंह ने विदेश से लौटने के बाद दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर सम्मेलनों और धार्मिक सभाओं का आयोजन भी किया था. निर्मल सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों और अन्य रिश्तेदारों के साथ 19 मार्च को चंडीगढ़ के एक घर में भी कीर्तन भी किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=78Grn-i41Dg
Aluminum recycling supply chain Efficient aluminium scrap handling Metal waste melting
Good day! I wanted to take a moment to commend you on the design and functionality of your website. The information you provide is incredibly useful, and I thought that introducing the concept of battery recycling to your audience could further enhance its value Profitable recycling Take care, and may your path be paved with serenity