स्वाध्याय ही वह सीढ़ी है जो हमें अपने पूर्वजों व परंपराओं से जोड़ती है – प्रो. चौहान
सत्यख़बर, असंध ( रोहताश वर्मा ) हमारे पूर्वजों ने इस्लामिक शासकों के अत्याचारी व धर्म परिवर्तन कार्य कृतियों के विरुद्ध अनेकों बलिदान देकर हमारी धार्मिक स्वतंत्रता की अलख को जगाए रखा और हमें ऐसा देश सौंपा जिसकी बलिदानी संस्कृति पर आज हम नाज कर सकें। यह उद्गार हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष व निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने नवीन भारत शिक्षा संवाद के अंतर्गत असंध स्थित विवेकानंद विद्या निकेतन में प्रकट किए । विद्यार्थियों को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि हमारे अग्रजों ने, पूर्वजों ने असंख्य बलिदान देते हुए जिस संस्कृति को हम तक पहुंचाया है, हमारा भी दायित्व है कि हम भी उसी प्रकार इस सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं ।
गुरु तेग बहादुर की बलिदान गाथा को विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए प्रो. चौहान ने कहा कि अगर गुरु तेग बहादुर ने देश की, धर्म की रक्षा के लिए बलिदान न दिया होता तो हमारा इतिहास व बहुत हद तक हमारा वर्तमान भी कुछ और होता । हमारे पूर्वजों ने हमारे उज्जवल भविष्य लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया तथा हमें उनसे सीख लेनी चाहिये ।
उन्होंने कहा कि हम आज स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे हैं यह उनका कर्ज है हम पर। हमें मन में उस कर्ज का एहसास जीवित रखना होगा। मात्र मन में ही नहीं अपितु हमें अपनी मिट्टी, अपनी परंपराओं से उतना ही प्यार करने का अभ्यास बनाना होगा जितना हमारे पूर्वजों का था।
इसी क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे स्वाध्याय व शहीदों के बलिदानों का अध्ययन करें क्योंकि यही वह सीढ़ी है जो आपको अपने पूर्वजों व परंपराओं से जोड़ेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय गौड़ ने हरियाणा ग्रंथ अकादमी के नवीन भारत शिक्षा संवाद कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल बताया तथा विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र श्योकंद ने स्वाध्याय की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को बताया ।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. वीरेन्द्र सिंह चौहान ने ग्रामोदय संस्था द्वारा आयोजित ‘मेरे सपनों का असंध ‘ नामक निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया |
प्रो. चौहान ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ विद्यालय के पुस्तकालय व खेल के मैदान का जायजा भी लिया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार ने सक्रिय सहयोग दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता बूटी राम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हरी कृष्ण अरोड़ा, हरबीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह सर्राफ आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 46
Aluminium production waste recycling Aluminium scrap processing optimization Demolition metal recycling
Metal scrap recovery and reprocessing Ferrous material recycling safety Iron waste reclamation solutions
Ferrous material stakeholder communication, Iron salvage, Metal reuse operations
Scrap metal inventory management Ferrous material content creation Iron reclaiming
Ferrous material stakeholder involvement, Iron reprocessing and reclaiming, Metal waste regeneration