हरियाणा

सड़क हादसे में एक कि मौत एक घायल

सत्यखबर,जुलाना ( जयबीर सिंह  )

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
एक कि मौके पर ही मौत और दूसरा गम्भीर रूप से घायल ।घायल को रोहतक पी जी आई रेफर किया गया।  जुलाना से हांसी मार्ग पर जुलाना तहशील के पास एक स्कार्पियो ओर एक मोटर सायकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई  जिसमें मोटर साईकिल सवार एक गंभीर रूप से घायल हो गया और एक कि मौके पर ही मौत हो गई ।  जिन्हें तुरंत स्थानीय सरकारी हस्पताल ले जाय गया जंहा से रोहतक पी जी आई भेजा गया ह । मृतक जुलाना का ही बताया जा रहा ह  ओर आनाज मंडी में मजदूरी का काम करता था ।
टककर इतनी जबरदस्त थी की सड़क से गाड़ी पलट कर तालाब में जा गिरी | वही बाइक सवार लोगो को   तालाब से निकलकर स्थानीय हस्पताल पहुंचाया  अभी गाड़ी में सवार लोगो का कुछ नही पता चल पाया ह की उनकी हालात केसी ह ।जुलाना पुलिस जांच में जुटी ह ।  जुलाना के सरकारी हस्पताल के डॉक्टर सैन्य का कहना ह की सड़क दुर्घटना में घायल 2 लोगो को लेकर यंहा आये थे जिनमें से एक मरा हुआ था और दूसरा गम्भीर रूप से घायल था जिसकी हालत नाजुक बनी हुई थी   जिसे रोहतक पी जी आई रेफर कर दिया गया ह ।

 

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button