Haryana
सड़क हादसे में चली गई युवक की जान, दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था मृतक

सत्य खबर
मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी 18 वर्षीय चक्षु बिरला के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों प्रियांशु और तरुण के साथ सढौरा में एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गया था। लौटते समय गांव तुंबी के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई और चक्षु की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का पता लगते ही तीनों युवकों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। प्रियांशु को हालत गंभीर होने के कारण PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं तरूण को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस चक्षु के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है।
17 Comments