सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आगामी 5 सितम्बर को किसानों, मजदूरों व कर्मचारियों की सांझी मांगो को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली विराट राष्ट्रीय रैली में सीटू के नेतृत्व में हजारों आशा वर्कर बढ़-चढ़ कर भाग लेंगी। यह बात जिला प्रधान नीलम रानी व सचिव शीला देवी ने नेहरू पार्क में आयोजित बैठक के दौरान कही। बैठक की अध्यक्षता जगवंती ने की। उन्होंने कहा कि रैली में आशा वर्करों को पक्का कर्मचारी का दर्जा दिलाने, न्यूनतम वेतन 18000 रुपये लागू करवाने और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने आदि मांगों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2005 से काम कर रही है, परंतु केंद्र सरकार ने पिछले 13 साल में वेतन फिक्स करना तो दूर, प्रोत्साहन राशियों में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को अभी तक लागू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अपने हकों की आवाज बुलंद करने के लिए आशा वर्कर इस रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर सन्तोष, जगवंती, कविता, सरला, अनिता, सुदेश, गार्गी, ममता, ज्योति आदि ने भी संबोधित किया।
Scrap metal community engagement Ferrous recycling waste stream analysis Iron scrap buyback
Ferrous metal sourcing, Iron recycling and recovery, Metal salvage yard services
Aluminium packaging materials scrap recycling Scrap aluminium operations Scrap metal reclamation and recovery solutions