Haryana
हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेगे जनक्रांति रथयात्रा में – दरवेश पुनियां
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – रविवार 25 नवम्बर को बरवाला में आयोजित जनक्रांति रथयात्रा में हलका नरवाना से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा के विचार को सुनेंगे। यह बात कांग्रेस नेता दरवेश पुनियां ने कही। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है और […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – रविवार 25 नवम्बर को बरवाला में आयोजित जनक्रांति रथयात्रा में हलका नरवाना से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा के विचार को सुनेंगे। यह बात कांग्रेस नेता दरवेश पुनियां ने कही। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है और इनैलो में दो फाड़ होने पर लोग अब कांग्रेस पार्टी के साथ जुडऩे का मन बना चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जनक्रांति रथ यात्रा में हजारों की भीड़ यह साबित कर देगी, कि जनता किसके साथ जाना पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा 36 बिरादरी के नेता है, जो हर वर्ग का विकास करने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने प्रिय नेता के विचार सुने, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में कांगे्रस पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बनायी जा सके।