सत्य ख़बर, फरीदाबाद (मनोज कुमार ) – फरीदाबाद में हड़ताली रोडवेज कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद नए-नए सवाल उठने लगे हैं। पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन अब उग्र होने लगा है। जिसका सबूत वायरल हुआ वीडियो पेश कर रहा है।
वायरल हो रहा ये वीडियो में हरियाणा रोडवेज के कुछ कर्मचारी और यूनियन नेता मारपीट करते दिखाई दे रहे है और जिसकी पिटाई हो रही है वो रोडवेज का ही वीडियो ग्राफर है। मारपीट का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोडवेज के GM की माने तो वायरल वीडियो 12 अक्टूबर का है ,12 अक्टूबर को कर्मचारी नेता मीटिंग कर रहे थे। जिसकी कवरेज के लिए उन्होंने ही दोनों फोटो ग्राफरों को भेजा था। जिनकी कर्मचारियों ने पिटाई कर दी।
वहीं इस मामले में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता सुभाष लाम्बा का कहना है की उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो वह इसकी निंदा करते है ,अभी इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हुई है की पीटने वाले कर्मचारी है या कोई और उन्होंने कहा कि ये विभाग के गुर्गे भी हो सकते हैं।
Aluminium scrap buyers Scrap aluminium recovery innovations Scrap metal certification
Metal disposal facility Ferrous material environmental compliance Iron recycling and reuse
Ferrous recycling solutions, Iron recovery and recycling, Metal reprocessing facilities
Copper scrap pollution prevention Copper forgings recycling Recycling yard management
Copper cable melting, Scrap metal recovery and recycling center, Copper scrap cleanliness standards