निसिंग, सोहन
बीते दिनों मंगलौरा के भाई बहन मंदिर में की गई पुजारियों की निर्मम हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी नही होने से क्षुब्ध ब्राह्मण समाज के लोगों ने नई अनाजमंडी में सतप्रकाश शर्मा की दुकान पर सामूहिक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के खंड प्रधान कैलाश शर्मा ने की। जिसमें मुख्य रूप से जिला ब्राह्मण सभा करनाल के प्रधान सुरेंद्र बडौता पहुंचे। उन्होंने मंगलौरा हत्याकांड को निंदनीय बताते हुए कहा कि इससे समाज व परिवार को जो क्षति हुई है। उसे कभी पूरा नही किया जा सकता। लेकिन भविष म्ैं किसी समाज के साथ एैसा न हो। जिसके लिए हमें संगठित होकर दोषियों को सजा दिलवानी होगी। उन्होंने बताया कि हत्याकांड के दोषियों को पकडऩे में अभी तक पुलिस प्रशासन नाकाम है। जिससे कानून व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हत्याकांड को लेकर किसी राजनैतिक व सामाजिक संस्था द्वारा आगे आते हुए खेद नही जताया जाना भी कम दुखद नही है। आरोप है कि मामले में अभी तक पुलिस ने गंभीरता नही दिखाई यदि दिखाई होती तो हत्यारे बहुत पहले सलाखों के पीछे होते। उन्होंने मामले में प्रशासन पर हिलाहवाली बरतने के आरोप लगाते हुए बुधवार को प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन करने का फैसला लिया। जिसमें समाज के सभी लोगों से भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। ताकि सोए प्रशासन को जगाकर इंसाफ की मांग की जा सके। उन्होने प्रदर्शन से पूर्व विचार विमर्श हेतु समाज के लोगों को ब्राह्मण धर्मशाला में एकत्रित होने की बात कही। मौके पर पूर्व ब्राह्मण सभा के खंड प्रधान सोमदत्त शर्मा, महेंद्र शर्मा, सोमपाल शर्मा, पवन कुमार, प्रिंसशर्मा, बृजभूषण कोयर, तिलकराज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अश्विनी शर्मा, वेदप्रकाश त्यागी, अशोक शर्मा, विनोद शर्मा, मुनीष कुमार व रविंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Scrap metal evaluation Ferrous material recycling traceability Iron recycling and recovery solutions
Ferrous material recycling industry news, Iron scrap separation, Scrap metal value recovery
Aluminium scrap handling equipment Recycling aluminium circular economy Metal scrap reclamation