सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – पलवल पुलिस ने दिनांक 20.05.19 को कोर्ट पलवल मे बने पार्क मे ओमपाल निवासी गाव कुशलीपुर की गोली मारकर हत्या करने के मामले मे एक आरोपी महेश उर्फ मोन्टी पुत्र श्याम सिंह निवासी कुशलीपूर को गिरफतार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 20.05.19 को कोर्ट के प्रांगण मे घुमने के लिये आयें हुए ओमपाल पुत्र मूलचन्द निवासी कुषलीपूर को अकिंत पुत्र ओमप्रकाश निवासी धामाका पलवल व एक अन्य लडके ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। जिस सम्बन्ध मे मृतक ओमपाल की पत्नी धर्मवति की शिकायत पर कैम्प थाना पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करके कार्यवाही षुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगामी तफतीश सी.आई.ए होडल को दी थी।
दिनांक 12.06.19 को होडल सी.आई.ए की टीम एस.आई हाजिर खां, प्रधान सिपाही ओमप्रकाश, प्रधान सिपाही राकेश, सिपाही रिन्कु, सिपाही राजकुमार, सिपाही शंकर ने मुखबर की सूचना पर कुशलीपूर पुल के नीचे से आरोपी महेश को गिरफतार किया। आरोपी को आज पेश अदालत करके दो दिन का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया है। आरोपी ने पुछताछ के दौरान बतलाया कि उसकी दोस्ती अंकित के साथ करीब 4/5 महीने पहले हुई थी।
उसने मुझे कहा था कि मेरे पिता का मर्डर तुम्हारें गांव के मन्नु उर्फ नरेन्द्र पुत्र ओमपाल निवासी कुशलीपूर ने किया था। जो मैने उसका बदला लेना है और मन्नु के पिता की हत्या करनी है। इसमे अंकित ने मुझसे मदद मांगी थी। गिरफतार शुदा आरोपी ने मृतक की सूचना अंकित को दी और अंकित ने गिरफतार शुदा आरोपी व अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर योजना अनुसार दिनांक 20.05.19 को मृतक ओमपाल की हत्या कर दी। इस मामले मे अन्य आरोपीयो की गिरफतारी बकाया है।
Scrap metal recovery and salvage Ferrous material recycling waste reduction Iron reclamation and repurposing
Ferrous metal separation, Iron and steel scrapping, Metal reutilization center
Sustainable aluminium recycling solutions Aluminium scrap compactor Metal waste inspection services