सत्यखबर नरवाना (सन्दीप श्योरान) – इनैलो से निकाले गए सांसद दुष्यंत चौटाला ने पहली बार हल्के के गांव ढ़ाकल, नरवाना, फरैण कलां, कालवन, धनौरी और उझाना का दौरा किया और कार्यकर्ताओं को आगामी 9 दिसंबर को जीन्द में होने वाले समस्त हरियाणा सम्मेलन में लाखों की संख्या में पहुंचने की अपील की, ताकि प्रदेश को बचाया जा सके। सांसद चौटाला ने कहा कि हमारा गठबंधन तो जनता के साथ है और समस्त हरियाणा सम्मेलन में विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ ताएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा के साथ सम्मेलन में पूरी ताकत झोंकने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में परिवर्तन लाना है, ताकि हरियाणा की धूमिल होती छवि को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ-साथ अन्य दूसरी अन्य पार्टियों के नेता भी लोगों को झूठा आश्वासन देकर उनको लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश के विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के असली कार्यकर्ता तो डा. अजय सिंह चौटाला के साथ हैं, जबकि कुछ अवसरवादी नेता जननायक देवीलाल के प्रति समर्पण की भावना दिखाकर कार्यकर्ताओं को भटकाने का काम कर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संगठन के बढ़ते जनाधार से दूसरी पार्टी के नेता प्रदेश के लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करना चाह रहे हैं, लेकिन लोग अब उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि समस्त हरियाणा सम्मेलन नई पार्टी व नए झंडे के बैनर तले होगा और तभी से प्रदेश में पार्टी के प्रति लोगों का बदलना स्वाभाविक होगा। इस अवसर पर सूरजभान काजल, भारत भूषण गुप्ता, बिट्टू नैन, सूबे सिंह बेलरखा, रामचंद्र मिर्धा, चरणजीत मिर्धा, संदीप धमतान, नरेन्द्र श्योकंद, जयवीर धरौदी, कुलदीप गुलाडी, मनजीत मिर्धा, रणधीर खरल, कश्मीरा नैन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Scrap metal industry Ferrous metal sourcing Iron scrap utilization and trading
Ferrous material documentation, Iron recyclers, Metal reclamation and recovery
Aluminium scrap refurbishment Aluminium scrap recovery techniques Metal reclaiming and repurposing services