Haryana
हमारा वतन एनजीओ ने रेलवे स्टेशन पर लगवाए डस्टबिन
साफ-सफाई से बदल जाती है प्रत्येक वस्तु की छवि: मिश्रा सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा) स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनजीओ ने रेलवे स्टेशन पर लगवाए डस्टबिन। बृहस्पतिवार को कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से हमारा वतन एनजीओ की ओर से डस्टबिन लगवाए गए। रत्न मिश्रा के नेतृत्व में एनजीओ […]
साफ-सफाई से बदल जाती है प्रत्येक वस्तु की छवि: मिश्रा
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)
स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनजीओ ने रेलवे स्टेशन पर लगवाए डस्टबिन। बृहस्पतिवार को कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से हमारा वतन एनजीओ की ओर से डस्टबिन लगवाए गए। रत्न मिश्रा के नेतृत्व में एनजीओ के सदस्यों ने डस्टबिन रेलवे स्टेशन प्रबंधक को सौंपे।
इस अवसर पर रत्न मिश्रा ने कहा कि साफ-सफाई को आदत में बदलने की हम सभी को बहुत जरूरत है। लोगों को सफाई के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए, इसके लिए लोगों को संसाधन उपलब्ध कराने होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा एनजीओ लगातार स्वच्छता अभियान में सरकार के साथ चल रही है। एनजीओ का उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है। बिना सफाई के किसी भी चीज छवि नहीं बदलती। यदि चीजें साफ-सुथरी हो जाए तो अपने आप छवि बदल जाती है। रेलवे स्टेशन पर लाखों लोग रोज आते हैं, यदि उन्हें कहीं भी गंदगी दिखाई ही नहीं देगी तो वह भी स्टेशन को गंदा नहीं करेंगे। इस अवसर पर एनजीओ सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।