सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के गोल्डन होप स्कूल में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर गीत व कविताएं सुनाई। इसके अलावा कविता पाठ व लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन डा. ललित मनचंदा ने की। अपने संबोधन में डा. ललित मनचंदा ने कहा कि हमें हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए तथा इसकी गुणवत्ता को हमेशा बनाकर रखना चाहिए।
हमें हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी को पूरे विश्व में प्रथम दर्जा दिलवाए जाने की कोशिश करनी होगी। दुर्भाग्य से हिंदी भाषा का महत्व धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है। जो लोग हिंदी बोलते हैं उन्हें तथाकथित हाईक्लास सोसाइटी द्वारा संदेह की दृष्टि के साथ देखा जाता है। लोग सार्वजनिक स्थानों में हिंदी बोलते में शर्म महसूस करते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। इस देश में बसने वाले इंसान का हिंदी बड़े गर्व के साथ बोलनी चाहिए तथा रोजमर्रा के कार्यों में हिंदी का प्रयोग करना चाहिए।
Copper scrap trade policies Copper scrap recycling procedures Sustainable scrap metal handling
Copper cable scrap export logistics, Scrap metal certification, Scrap Copper
Aluminium recycling waste reduction Aluminum recycling legal compliance Metal recovery