सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा) – जेसीआई के अभियान से हमे सिखना चाहिए कि अगर हम खुद को सुधार ले और अपने आप को सुधारने की जिम्मेदारी ले ले तो सारा समाज सुधर जाएगा। उपरोक्त विचार कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी ने जेसीआई असंध सिटी द्वारा आयोजित पंजाबी धर्मशाला मे रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहे। गोगी ने कहा कि जब तक हम दूसरो को सुधारने मे लगे रहे तो कोई नही सुधरेगा क्योंकि जब हम नही सुधरेगे तो कोई क्यो सुधरेगा। उन्होने कहा कि हम घर मे जैसा काम करेगे तो बच्चे भी वैसा ही सिखेगे। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शमशेर गोगी वही विशिष्ट अतिथि सुरजीत राणा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
शिविर मे लगभग 152 यूनिट रक्तदान एकतित्र किया गया। कांग्रेस नेता गोगी ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है और सभी सभ्य समाज के नागरिक है और हमे अपने लिए नही दूसरे की भलाई के लिए भी सोचना चाहिए। कांग्रेस नेता शमशेर गोगी व पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा ने रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व सिटी प्रधान जितेंद्र चोपड़ा, जेसीआई प्रधान अनिल बंसल, पूर्व प्रधान लाभ सिंह राणा, प्रवीण बंसल, महाबीर गर्ग,अमित गुप्ता, योगेश कंसल, पूर्व मंडी प्रधान राकेश गर्ग, महेन्द श्योकंद, आरवी भारदाज, सुशील गर्ग, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
Metal byproduct utilization Ferrous material brokerage Iron waste repurposing centers
Ferrous waste recycling and recovery, Iron reclamation center, Scrap metal treatment technologies
Aluminium recycling evaluation Aluminium industrial equipment scrap recycling Metal recovery and repurposing solutions