सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर महामारी का रूप धारण किए हुए कोरोना वायरस भारत में दस्तक दे चुका है और इस महामारी के कारण निम्न आय परिवार के लिए रोजी रोटी का खतरा उत्पन्न हो गया है। सरकार इस ओर भरसक प्रयास कर रही है। संकट की इस घड़ी में गांव हरनामपुरा मिडल स्कूल के स्टाफ सदस्यों मुख्याध्यापक अनंतपाल नैन, राजपाल सिंह, रणवीर सिंह, महेश सैनी, सुरेश कुमार, प्रेमचन्द, देवेन्द्र मोर, जसबीर सिंह, दिनेश कुमार व रामफल सिंह आदि ने 31 हजार रूपए की राशि हरियाणा कोरोना फंड में प्रेषित की है। अनंतपाल नैन ने कहा कि हर कोई खाने का सामान या मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करके इंसानियत का धर्म निभा रहा है। इस समय प्रत्येक व्यक्ति जिस भी रूप में अपना सहयोग दे सकता है, उसे यह आहुति देनी चाहिए। अनन्तपाल नैन ने बताया कि उनका विद्यालय सदैव आपदा के समय देश की जनता के साथ पहले भी खड़ा रहा और अब भी हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।
Aluminium recycling transportation optimization Aluminium scrap rolling Metal waste recovery center
Greetings! Your website is visually appealing. Join us in advocating for responsible battery disposal and recycling practices Earn money through responsible battery recycling May your day be blessed