सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
नरवाना के रण स्टार क्रिकेट एकेडमी में अण्डर-14 हरियाणा क्रिकेट टीम का इन्दौर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के 16 खिलाड़ी एकेडमी कोच रणधीर सिंह व हिमांशु शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे थे। गत दिवस 25 दिसम्बर को कैंप का समापन हो गया। कैंप के समापन से पूर्व हरियाणा क्रिकेट टीम व रण स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच करवाया गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने रण स्टार को 5 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया। हरियाणा के टीम के विजयी होने पर ट्री-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। कोच रणधीर सिंह ने कहा कि हरियाणा की टीम के सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन काफी बढिय़ा रहा, जिससे उनको विश्वास है कि यह टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता अपने नाम जरूर करेगी। उन्होंने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीत और हार मायने नहीं रखता, बल्कि खेल मेें अनुशासन जरूरी होता है। जो भविष्य में काम आता है। उन्होंने हरियाणा की टीम के कोच राकेश रोहिल्ला व मैनजेर कश्मीरा सिंह को बधाई दी। इस मौके पर रणबीर सिंह, भगवानदास व अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
Scrap metal reclamation yard services Ferrous material recycling stakeholder engagement Iron recovery yard
Ferrous recycling yard, Iron scrap processing machinery, Metal recyclable waste solutions
Aluminium recycling rate optimization Aluminum recycling sustainability Metal waste reclaiming yard