Chandigarh
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक बढ़ा दी है.

सत्यखबर, चढ़ीगढ़
बता दे की हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 7298 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवदेन नहीं कर पाने वाले वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अभ्यर्थी अब 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. पहले अंतिम तिथि 11 फरवरी ही थी. इसके अलावा फीस भी अब एक मार्च 2021 तक जमा की जा सकती है.12वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी कांस्टेबल पद के लिए हरियाणा एसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार 7298 कांस्टेबल पदों पर भर्ती में 5500 पद पुरुष कांस्टेबल के हैं. जबकि 1100 पद महिला कांस्टेबल और 698 पद बटालियन दुर्गा-1 के हैं.
शैक्षणिक योग्यता
-किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास. 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी.
आयु सीमा
-18 से 25 वर्ष. एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
आवेदन फीस
-सामान्य वर्ग – 100 रुपये
-हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिलाएं- 50 रुपये
-हरियाणा के एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष)- 25 रुपये
-हरियाणा के एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस (महिला)- 13 रुपये
चयन
–लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 27 मार्च व 28 मार्च को होगी.
शारीरिक मापदंड
–भर्ती के लिए निर्धारित शारीरिक एवं चिकित्सा मानदंडों के अनुसार पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 170 सेमी और चेस्ट 83 से 87 सेमी होना चाहिए और कम से कम 4 सेमी फुलाव होना चाहिए. वहीं, महिला उम्मीदवारों की हाईट 158 सेमी होनी चाहिए.