सत्य खबर, चण्डीगढ़
हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात दी है। अब उनको मक्के और दलहन फसलों की खेती करने पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी। राज्य में किसानों को मक्का उगाने पर 2400 रुपये प्रति एकड़ तो दलहन फसलों के लिए 3600 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस साल 50 हजार एकड़ भूमि में फसल विविधिकरण का लक्ष्य है।
मुख्य सचिव ने 159 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को दी स्वीकृति
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक में 159 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों का जोखिम कम करने और कृषि व्यापार, उद्यमिता को बढ़ावा देकर खेती को लाभकारी बनाने के लिए कारगर योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। फसल विविधिकरण के लिए 38.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है ताकि किसान परंपरागत खेती के अलावा फसल विविधिकरण अपना कर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें।
राज्य में इस साल 50 हजार एकड़ भूमि में फसल विविधिकरण का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि राज्य के 10 जिलों में ढेंचा, मक्का और दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार एकड़ भूमि में फसल विविधिकरण की योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। फसल चक्र बदलने से भूजल के अत्यधिक दोहन को रोकने में मदद मिलेगी और मिट्टी स्वास्थ्य में सुधार होगा। 20 हजार एकड़ भूमि को जलभराव से निजात दिलाने का लक्ष्य
किसानों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पोर्टल बनाया गया है। किसान स्वेच्छा से पोर्टल पर अपलोड कर अपनी कृषि भूमि से जल निकासी करवा सकते है। इस वर्ष झज्जर, रोहतक, सोनीपत के किसानों की 20 हजार एकड़ भूमि को जलभराव समस्या से निजात दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
25 लाख सायल हेल्थ कार्ड बनाए
सायल हेल्थ कार्ड योजना के तहत मिट्टी (मृद्वा) की जांच की जा रही है। किसानों को भूमि की गुणवत्ता के अनुसार खाद, बीज आदि का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए 100 मिट्टी जांच लेबोरेट्री संचालित की जा रही हैं। इनके माध्यम से अब तक 25 लाख सैंपल लिए गए हैं तथा किसानों, किसान सहायकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रदर्शन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं।
Aluminium recycling optimization Scrap aluminium import restrictions Scrap metal reclaiming management
Scrap metal reclamation and salvage Ferrous material recycling practices Iron waste refurbishing and reusing
Ferrous scrap yard management, Iron recovery and reclaiming, Metal scrap utilization
Aluminium scrap electroplating Aluminium scrap slag processing Metal scrap dismantling
purchase lasuna generic – cheap diarex sale purchase himcolin generic