सफीदों ::महाबीर मित्तल
सफीदों बार एसोसिएशन ने बुधवार को विधायक जसबीर देशवाल को हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का सदस्य बनने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश भारद्वाज सहित अन्य अधिवक्ताओं ने विधायक देशवाल का जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक जसबीर देशवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसानों का प्रतिनिधि बनकर सरकार व किसानों के बीच सेतू का काम करेंगे। किसान पृष्ठभूमि होने के कारण किसान और खेतिहर मजूदर की चुनौतियों से भली भांति परिचित हूं। हरियाणा सरकार ने किसानों की दशा सुधारने के लिए प्राधिकरण की स्थापना की है। इस प्राधिकरण का उद्देश्य राज्य में कृषि को लाभकारी बनाना, कृषि की उत्पादकता और किसानों की आय बढ़ाना है। यह किसानों व भूमिहीन श्रमिकों के भौतिक, वित्तीय एवं मनोवैज्ञानिक दबावों को दूर करेगा। विधायक कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने किसानों और खेतिहर श्रमिकों के लिए कई योजनाएं शुरू की है लेकिन जागरूकता की कमी होने के कारण जरूरतमंद किसान व श्रमिक इन योजनाओं का लाभ नही ले पा रहें है। अधिवक्ताओं ने विधायक देशवाल को हानिकारक पेस्टीसाइड को रोकने, जैविक कृषि को बढ़ावा देने, उरर्वरक की कीमत कम करने और किसानों पर आर्थिक बोझ कम करने जैसे महत्वपूर्ण कृषि मुद्दों से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिया कि इन सब मुद्दों को सरकार व प्राधिकरण के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि बार एसोशिएशन ने मुझे काफी मान-सम्मान दिया है, जिसके लिए वे सदैव बार एसोसिएशन के आभारी रहेंगे। इस मौके पर सचिव प्रयास गौतम, दलबीर देशवाल, एमपी जैन, बीआर सैनी, ब्रजेश्वर अग्रवाल, रामकुमार शर्मा, जगदीप राठी, ईश्वर देशवाल, आजाद सिंह, संदीप अग्रवाल, संदीप गुलाटी, मंजीतपाल बैरागी, जयदीप च_ा, बिजेन्द्र चहल व प्रवीण भारद्धाज सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।
Metal residue recycling Ferrous material recycling capabilities Iron scrap reclamation
Ferrous material recycling cost-effectiveness, Iron recycling yard, Metal reclaiming and utilization
Aluminum windows and doors scrap Green aluminium recycling Metal rejuvenation