सत्यखबर गुरूग्राम (मुकेश बघेल) – विश्व में छाई आर्थिक मंदी तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से भय के बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साकारात्मक दृष्टिकोण व हरियाणा की ईज आफ डूइंग बिजनेस से प्रभावित होकर निवेशक हरियाणा में निवेश करने की रूचि दिखा रहे हैं।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गुरूग्राम में प्रवास के दौरान चीन तथा कोरियाई निवेशकों ने उनसे मुलाकात कर प्रदेश में निवेश की इच्छा जाहिर की है। इन निवेशकों ने सेामवार देर सांय गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर अपने निवेश की योजनाओं का खुलासा किया। इसमें दिलचस्प बात यह रही कि चीन तथा कोरियाई निवेशकों ने सभागार में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नमस्ते कहा, जिसे देखकर मनोहर लाल प्रसन्न हुए और यह कहने से अपने आप को रोक नही पाए कि आखिरकार नमस्ते करने की भारतीय संस्कृति को अब विश्व के अन्य देश भी अपना रहे हैं।
मुख्यमंत्री से कोरियाई तथा चीन के निवेशकों ने अलग-अलग मुलाकात की और हरियाणा में करोड़ो के निवेश की इच्छा जाहिर की। इसमें मुख्यमंत्री ने दोनो देशों के निवेशकों से एक ही प्रश्न पूछा कि उनकी परियोजनाओं में रोजगार की कितनी संभावनाएं हैं। निवेशकों में इलैक्ट्रिक बस तथा ट्रक बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एडिशन मोटर्स इंडिया के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर हरियाणा में 500 करोड़ से अधिक निवेश के साथ लगभग 30 एकड़ में मैन्यू फैक्चरिंग प्लांट लगाने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में 800 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इसी प्रकार, दूसरा प्रतिनिधिमंडल चीन की आईटी कंपनी का था जिसने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक कर निवेश की इच्छा जताई है। यह कंपनी 6 एकड़ में अपना प्लांट लगाना चाहती है जिसमें लगभग 2 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस कंपनी के सीईओ जैरोम चैन ने बताया कि वह पिछले 6 वर्षों से भारत में है और उसने हरियाणा की ईज आफ डूइंग बिजनेस से प्रभावित होकर यहां निवेश करने की योजना बनाई है।
मुख्यमंत्री ने दोनो प्रतिनिधिमंडलों को बताया कि हरियाणा में निवेशकों को ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसी कारण ईज आफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर तथा उत्तरी भारत में पहले स्थान पर है। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हम इस विषय में और सुधार करके देश में पहले स्थान पर आने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत हरियाणा में एक ही छत के नीचे निवेशकों को इकाई स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की अनापत्ति पत्र तथा सहमति पत्र दिए जा रहे हैं और इसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं।
इस बैठक में एडिशन मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक ली, चीन की आईटी कंपनी के सीईओ जैरोम चैन, इंवेस्ट इंडिया के प्रतिनिधि पवन चैधरी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक पंकज यादव, गुरूग्राम में एचएसवीपी प्रशासक जितेन्द्र यादव, मंडल आयुक्त अशोक सांगवान, उपायुक्त अमित खत्री, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी विवेक कालिया सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।
Aluminium scrap traceable documentation Aluminium scrap shipping Metal reclamation process