सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- जापान में आयोजित होने वाले एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में जिला जीन्द की 6 महिला हैंडबॉल खिलाडिय़ों जिसमे अनुमीत, सुषमा, प्राची, सोनिका, आशा नरवाना से व जीन्द से श्वेता का चयन हुआ है। जिनमें भारतीय हैंडबॉल महासंघ द्वारा यह प्रशिक्षण शिविर उत्तरप्रदेश के फैजाबाद के डॉ. भीमराव इंडोर स्टेडियम में 28 अक्तूबर से 27 नवम्बर 2018 तक लगाया हुआ है।
यह प्रशिक्षण शिविर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच जुगमिन्द्र सिंह द्वारा पिछले लगभग 15 दिनों से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह भारतीय टीम आगामी 30 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2018 तक जापान में आयोजित होने वाली एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेगी। इस चैम्पियनशिप में दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, कजाकिस्तान, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, हांगकांग जैसे सशक्त टीमें भाग ले रही हैं। हरियाणा हैंडबॉल संघ के प्रधान जयप्रकाश एमएलए कलायत द्वारा खिलाडिय़ों को बधाई संदेश भेजा है।
Metal reclamation and recovery center Ferrous scrap recycling processes Iron scrap recovery operations
Ferrous material quality certifications, Iron repurposing facility, Industrial scrap recycling
Aluminum recycling trends Aluminum recycling trends Metal recovery depot
Scrap metal quotations Ferrous material recycling automation Iron reprocessing
Ferrous material recycling standards adherence, Iron scrap reprocessing solutions, Scrap metal regulations