सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक हरदीप सिंह व क्षेत्र प्रशासक अशोक बंसल ने नरवाना सब्जी मंडी का दौरा कर आढ़तियों की समस्याएं सुनी इस अवसर पर सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन व अनाज मंडी एसोसिएशन ने अपनी मांगे रखी उनकी समस्याएं सुनने के बाद मुख्य प्रशासक हरदीप सिंह ने जल्दी समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में जल्द ही कोल्ड स्टोर बनाने पर विचार किया जाएगा ताकि आढ़तियों का माल फल व सब्जियां खराब ना हो
मुख्य प्रशासक का दौरा आज नरवाना की अनाज मंडी व सब्जी मंडी के लिए एक सौगात लेकर आया जिसके बाद नरवाना कि अनाज मंडी व सब्जी मंडी पूरी तरह साफ सुथरी दिखाई दी और दोनों मंडियों की मुख्य समस्याएं थी उनको भी मुख्य प्रशासक हरदीप सिंह में जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता नवीन दहिया, अधीक्षक अभियंता लक्ष्मण दास, सीनियर आर्किटेक्ट दिशा गुप्ता ,एसडीओ देवेंद्र जांगड़ा मुख्य रूप से मौजूद रहे
सब्जी मंडी एसोसिएशन मेंबर राजेश कुमार ने बताया कि नरवाना सब्जी मंडी में आवारा पशुओं अतिक्रमण और बिना लाइसेंस के दुकान चल रही हैं और उन पर कार्रवाई करने की मांग की और एक कोल्ड स्टोर भी बनाने पर मांग पत्र सौंपा
अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि अनाज मंडी में जगह कम होने के कारण धान की फसल और गेहूं की फसल सडको व सब्जी मंडी में रखनी पड़ती है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है इस समस्या से निजात दिलाई जाए अनाज मंडी और जो सब्जी मंडी के बीच में रोड है सड़क टूटी फूटी है जिससे दुर्घटना हो जाती है इसका भी निर्माण करवाया जाए
मुख्य प्रशासक हरदीप सिंह ने कहा कि दोनों सब्जी मंडी की समस्या सुनी है सुनिए उनकी समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा और सब्जी मंडी में कोल्ड स्टोर बनाने के लिए भी जगह देखी गई है और जिसका जल्दी निर्माण करवाया जाएगा
Scrap metal scrap yard Ferrous scrap environmental impact Iron reclaiming yard
Ferrous material handling safety, Iron salvage services, Scrap metal recovery strategies
Scrap aluminium material flow Aluminium salvage assessment Scrap metal reclamation and recovery
Metal recovery and reuse Ferrous material regulatory standards Iron waste recycling depot
Ferrous material recycling technologies, Iron scrap salvaging, Metal repurposing centers