सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक हरदीप सिंह व क्षेत्र प्रशासक अशोक बंसल ने नरवाना सब्जी मंडी का दौरा कर आढ़तियों की समस्याएं सुनी। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन व अनाज मंडी एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य प्रशासक को मांग पत्र सौंपा। सब्जी मंडी व अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान राजेश शर्मा व सदस्य राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि नरवाना सब्जी मंडी में आवारा पशुओं का अतिक्रमण है और बिना लाइसेंस के कई दुकानें चल रही हैं।
इसके अतिरिक्त अनाज मंडी में जगह कम होने के कारण धान की फसल और गेहूं की फसल सड़को पर रखने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और अनाज मंडी और सब्जी मंडी के बीच में सड़क टूटी-फूटी है जिससे दुर्घटना आदि होने का डर लगा रहता है, इस सड़क का निर्माण करवाया जाए। मुख्य प्रशासक हरदीप सिंह ने कहा कि आढ़तियों की समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आढ़तियों को चाहिए कि वो भी प्रशासन का सहयोग दें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता नवीन दहिया, लक्ष्मण दास, दिशा गुप्ता ,एसडीओ देवेंद्र जांगड़ा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Scrap metal reclaiming center Ferrous material recycling awareness Iron waste reclaiming and recycling solutions
Ferrous metal regenerating, Iron reprocessing depot, Metal shredding services
Copper scrap customer engagement Copper scrap audits Metal recycling salvage
Copper cable scrap certification, Scrap metal facility, Copper refining process