सत्यखबर,चरखी दादरी,ब्युरो रिपोर्ट
किसान धर्मेंद्र श्योराण ने रेतीले टिब्बों में सीजनल फसलों की पैदावार को पैदा कर असंभव को संभव कर दिखाया है. किसान ने ऐसी ऑर्गेनिक दवा भी तैयार की है जो किसी भी फल न देने वाले पौधे पर प्रयोग कि जाए तो वह फल देना शुरू कर देता है, जिसके द्वारा ही रेतीले टिब्बों पर सेब की पैदावार शुरू कर दी है. जिससे गांव कान्हड़ा निवासी धर्मेंद्र श्योराण देशभर के किसानों के लिए प्रेरणादायक बन गए हैं. हालांकि किसान को सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली फिर भी हौंसला रखते हुए रेगिस्तान में सेब के साथ बादाम, अखरोट, काजू, अंजीर सहित चंदन के पेड़ भी उगा दिए हैं.
धर्मेंद्र श्योराण द्वारा रेतीली मिट्टी में सेब पैदा करने व आर्गेनिक दवा तैयार करने की यह कामयाबी प्रदेश सरकार ही नहीं पीएम ऑफिस तक पहुंच चुकी है. किसान ने बताया कि वह अपने स्तर पर नई तकनीक से खेती कर रहा है. सरकार द्वारा कोई सम्मान या सुविधा नहीं दी गई. किसान द्वारा तैयार की गई आर्गेनिक दवा को लेकर कृषि विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि आइसीआर भी हैरान है. धर्मेंद्र का कहना है कि दवा बारे आईसीआर के वैज्ञानिक संपर्क करने की बात कह रहे हैं लेकिन अभी वह अपने देशी शोध योजना में किसी को शामिल नहीं करेंगे. किसान धर्मेंद्र श्योराण की मेहनत से लगता है अब हरियाणा में भी सेब, काजू, बादाम, केशर, अंजीर व पिस्ता की खेती हो सकेगी. किसान द्वारा लगाए सेब के पेड़ों पर इस गर्मी के मौसम में भी दर्जनभर सेब लगे हुए हैं. पिछली साल उनके घर में सेब के कुल 14 पेड़ थे.
ये भी देखे
किसान धर्मेंद्र श्योराण ने अपनी दो साल की कड़ी मेहनत करने और सफलता मिलने के बाद डेढ़ एकड़ में सेब का बाग लगा दिया है. किसान का कहना है कि 2022 तक प्रधानमंत्री के सपने का साकार करते हुए वो सरकार द्वारा गन्नौर में खोली गई सेब मंडी में अपना सेब बेचकर आएंगे.
12वीं पास हैं किसान धर्मेंद्र
किसान धर्मेंद्र श्योराण ने मात्र 12वीं तक की परीक्षा पास की है. वे अपनी मेहनत के बलबूते पर देश में कृषि व किसानों की हालत में सकारात्मक सुधार लाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने काजू, बादाम, केशर व अंजीर जैसे पेड़ भी उन्होंने अपने घर पर लगा रखे हैं. किसान ने बताया कि मेहनत के बल पर हर तरह की तरह की फसल, फल या फूल आदि किसी भी क्षेत्र में पैदा किए जा सकते हैं.विभाग हर संभव मदद का करेगा प्रयास
Aluminum recycling trends Aluminium scrap pricing strategies Metal waste recycling
buy lasuna pill – buy himcolin generic order himcolin pills