सत्यखबर पंचकूला (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चल रहे मानेसर लैंड स्कैम और एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सुनवाई होगी।
क्या है मानेसर लैंड डील मामला?
आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम के जिले मानेसर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद कल ली थी।
आरोप है कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है। इस मामले में भूपेद्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है।
क्या है एजेएल प्लॉट मामला?
हुड्डा पर आरोप है कि उनकी सरकार के दौरान नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी एसोसिएट्स जनरल लिमिटेड को साल 2005 में नियमों के विपरीत भूखंड आवंटित किया गया। इससे सरकार को 67.65 लाख रुपये का नुकसान हुआ। ये प्लाट पंचकूला के सेक्टर छह में सी-17 है।
Metal reclaiming and reprocessing Ferrous scrap regulatory compliance Iron scrap reprocessing plant
Ferrous material collection logistics, Iron scrap reclaiming, Metal waste disposal center
Aluminium recycling raw material sourcing Aluminium scrap customs clearance Metal waste repurposing facility
Metal recovery operations Ferrous material assessment Scrap iron resale
Ferrous material reclaiming technology, Iron scrap recovery facilities, Metal reclaiming and reutilization services