हरियाणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज होंगे पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश

सत्यखबर पंचकूला (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चल रहे मानेसर लैंड स्कैम और एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सुनवाई होगी।

क्या है मानेसर लैंड डील मामला?
आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम के जिले मानेसर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद कल ली थी।

Haryana : हरियाणा में वर्दी का रौब दिखाकर रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद

आरोप है कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है। इस मामले में भूपेद्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है।

क्या है एजेएल प्लॉट मामला?
हुड्डा पर आरोप है कि उनकी सरकार के दौरान नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी एसोसिएट्स जनरल लिमिटेड को साल 2005 में नियमों के विपरीत भूखंड आवंटित किया गया। इससे सरकार को 67.65 लाख रुपये का नुकसान हुआ। ये प्लाट पंचकूला के सेक्टर छह में सी-17 है।

Haryana News: हरियाणा BJP ने नियुक्त किए 27 जिला अध्यक्ष, इनमें 4 महिलाएं शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button