हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला में आज 85 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सत्यखबर, अंबाला ( रोज़ी बहल  )

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला में आज 85 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया । इस मौके परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार , कैबिनेट मंत्री अनिल विज ,  राज्यमंत्री नायब सैनी , मुलाना से विधायक सन्तोष सारवान व अंबाला से सांसद रत्न लाल कटारिया भी मौजूद रहे । मुख्यमंत्री ने अंबाला का प्रेस्टिज इसयू बन रखे शहर बस स्टैंड का शिलान्यास किया , 18 करोड़ की लागत से बनने वाले बस स्टैंड का जितना इंतजार जनता को था उतना ही इंतजार अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल को भी था । क्योंकि विधायक के चुनावी दौरों के दौरान यह उनका मुख्य मुद्दा था लेकिन कुछ कारणों का चलते यह टलता जा रहा था । आज आखिरकार बस स्टैंड का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों हुआ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला में 51 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली नहरी पेयजल योजना व 9.50 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी थियेटर और तारा मण्डल व रंगशाला का शिलान्यास भी किया । इस दौरान मंच से बोलते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बस स्टैंड की मांग 1966 से थी जिसे हमारी सरकार ने पूरा करने का काम किया यह बहु मंजिला बस स्टैंड होगा इसमें RTA व जीएम रोडवेज के कार्यलय भी होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंच से बोलते हुए सबसे पहले जैन धर्म के संस्थापक भगवान महावीर की जयंती के असवर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी और कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्म के मार्ग पर चलने का आव्हान किया था तब से समाज का बहुत बड़ा हिस्सा उनकी नीतियों का अनुसरण करते समाज में कल्याणकारी काम कर रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला के बस स्टैंड के शिलान्यास अवसर पर कहा कि बस स्टैंड की मांग लम्बे समय से थी लेकिन कोई प्रोजेक्ट ज्यादा देर तक पेंडिंग रहे वो शोभा नही देता इसमें आ रही दिक्कतों को दूर कर यहाँ बहु मंजिला बस स्टैंड बनाया जा रहा है। बाजार की भीड़ को देखते हुए वो यहाँ बहु मंजिला पार्किंग और रेहड़ी मार्किट के लिए जगह की व्यवस्था भी करेंगे।  अंबाला में विकास के कामो में एक और कड़ी जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने कहा अमृत योजना के अंतर्गत अंबाला में 51 करोड़ की लागत से नहरी पेय जल योजना की शुरुआत की जा रही है जिससे अंबाला में पानी की पुरानी पाईपो को बदला जायेगा ताकि लोगो को पिने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध हो।  मुख्यमंत्री मोंहर लाल ने अंबाला में कहा कि भाजपा शासित राज्यों में होड़ लगी हुई है कि वे कहाँ से अच्छी बात लेकर आये जहाँ कमल वहां सुशासन ये पूरे देश में चल रहा है मुख्यमंत्री ने कहा देश में भाजपा को जनता से स्नेह मिल रहा है 20 राज्यों में भाजपा व उनके सहयोगियों की सरकारें है। मनोहर लाल ने कहा कि अगर नक्षा उठाकर देखे तो चारो तरफ भगवा रंग दिखाई देगा देश पर राज करने वाली पार्टियाँ 4 राज्यों में सिकुड़ कर रह गयी उन्ह्गोने कर्नाटक की और इशारा करते हुए कहा अगर जनता का सहयोग मिला तो 18 मई को एक और बड़ा प्रदेश भगवा हो जायेगा।  अंबाला में विकास परियोजनाओ का शिलान्यास करने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री को यहाँ इनेलो के विरोध का सामना करना पड़ा इनेलो कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को हिरासत मे ले लिया गया।

Faridabad News: कार डील का झांसा देकर 17 लाख की ठगी! पिता-पुत्र की जोड़ी का खुला राज
Faridabad News: कार डील का झांसा देकर 17 लाख की ठगी! पिता-पुत्र की जोड़ी का खुला राज

 

Haryana News: हरियाणा में होगा भ्रष्ट राजस्व सिस्टम का अंत? 108 अफसरों की कुर्सी खतरे में
Haryana News: हरियाणा में होगा भ्रष्ट राजस्व सिस्टम का अंत? 108 अफसरों की कुर्सी खतरे में

Back to top button