सत्यखबर, चंडीगढ़
आपको बता दे की हरियाणा के विधायकों ने सांसदों की तर्ज पर एक वर्ष के लिए अपने मासिक वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने और पूर्व विधायकों ने अपनी पेंशन में से एक महीने की पेंशन का अंशदान देने की स्वीकृति दी है. सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं के बीच सहमति बनी जिसके बाद ये फैसला लिया गया. कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते राज्य में भारी आर्थिक संकट पैदा हो गई है. अप्रैल माह तक करीब नौ हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक सहयोग दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई.
बता दे की बैठक में कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, जेजेपी की ओर से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, गृह मंत्री अनिल विज, आईएनएलडी की ओर से अभय सिंह चौटाला और निर्दलीय विधायकों की ओर से जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और हलोपा की ओर से विधायक गोपाल कांडा शामिल हुए.
https://www.youtube.com/watch?v=e3hhNwl1suc
Scrap aluminium grading standards Aluminium scrap legal compliance Salvage metal recycling
Metal recycling plant Ferrous metal waste reduction Iron recycling and reusing
Ferrous material alloy, Iron reclamation plant, Scrap metal reprocessing center