सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
लॉकडाउन का पूरी तरह पालना करवाने के लिए नरवाना का प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। चौकों व चौराहों पर बिना वजह घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं और उनको घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को गांव दातासिंह वाला के पास गढ़ी थाना पुलिस का पूरा सख्त पहरा है। पंजाब की ओर से आने वाले वाहनों की पूरी तरह चैकिंग की जा रही है और लोगों के हरियाणा में आने में आने की वजह पूछकर ही आगे जाने दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा वाहनों के नंबर भी नोट किये जा रहे हैं, ताकि कितने वाहन दिन-रात में वहां से निकल रहे हंै। यहीं नहीं पंजाब के साथ लगती सीमाओं के गांवों के लोग भी पहरा देकर बैठे हुए हैं और लोगों द्वारा विशेष कारण बताकर ही आगे जाने दिया जा रहा है। ग्रामीण गुजरने वाले वाहन चालकों के हाथों को सैनिटाइजर से भी हाथ धुलवा रहे हैं और उनको लॉकडाउन की पालना करने के लिए घरों पर रहने की कह रहे हंै। शहर में जिन इलाकों में लोगों की ज्यादा चहल-पहल दिखाई दे रही हैं, वहां पीसीआर व राइडर द्वारा गश्त की जा रही है और उनकी छितर-परेड कर दंड भी दिया जा रहा है।
Aluminium scrap value Aluminium recycling outreach Scrap metal value optimization
Industrial metal waste disposal Ferrous waste recycling industry Iron scrap refining services
Ferrous material recycling advancements, Iron waste redistribution, Scrap metal recovery operations