सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव लौन के हरियाणा पब्लिक स्कूल में नए वर्ष का शुभारंभ हवन-यज्ञ के साथ किया। जिसमें स्टाफ-सदस्योंं व विद्यार्थियों ने यज्ञ में आहुति डालकर सुख-समृद्धि की कामना की। स्कूल प्रबंधक वीरेन्द्र नैन ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य का आरंभ हवन-यज्ञ के साथ किया जाता है। जिससे वातावरण तो शुद्ध होता ही है, साथ में विद्यार्थियों को नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि यह समय विद्यार्थियों के लिए स्वर्णिम काल होता है और जो विद्यार्थी इन दिनों में ज्यादा मेहनत करता है, वही परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होता है और सफलता प्राप्त करता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को नए साल की बधाई देते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करने और बुरी आदतों व बातों को छोडऩे के लिए प्रेरित किया, ताकि अच्छे संस्कारों से वो समाज मेें अपनी अलग पहचान बनाए। इस अवसर पर प्रधान राजीव खंडेलवाल, कुलबीर सिंह, संदीप जागलान, संदीप नैन, गुरविन्द्र सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Metal reclaiming yard services Ferrous material waste baling and compaction Iron waste recycling depot
Ferrous material selling, Iron waste redistribution, Metal scrap reclamation plant
Aluminium recycling resourcefulness Aluminium scrap continuous improvement Metal waste sorting center