Karnal
हरियाणा पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल महिला ने खुद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई, जानिए पूरा मामला

सत्यखबर
सेवा एवं सहयोग के लिए हर समय तत्पर रहने वाली हरियाणा पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल महिला ने खुद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला पुलिसकर्मी को प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। अब उसे पति से खतरा है। उसने पुलिस में शिकायत दी है।
हरियाणा के 2 पर्वतारोहियों पर नेपाल ने लगाया प्रतिबंध, कहा – फर्जीवाड़ा करके प्रमाण पत्र हासिल किया
महिला हेड कांस्टेबल काफी समय से प्रताड़ना झेलती रही, लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद भी करीब ढाई माह तक कार्रवाई नहीं की। अब फिर पीड़िता कर्मी ने शिकायत दी तो पुलिस हरकत में आई और आरोपित पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मधुबन पुलिस अकादमी में हेड कांस्टेबल के तौर पर तैनात एवं वहीं पर रह रही महिला ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी शादी पानीपत वासी नरेंद्र के साथ वर्ष 2002 में हुई थी। शादी के बाद पति उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते रहे। इससे परेशान होकर उन्होंने गत 20 अक्तूबर को पुलिस को एक शिकायत दी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन उस पर प्रताड़ना जारी रही तो तलाक के लिए फैमिली कोर्ट का सहारा लेना पड़ा ।
1 Comment