सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राह ग्रुप फाउंडेशन की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा हरियाणा बिगेस्ट टेलेंट सर्च एग्जाम आगामी 19 जनवरी को होगी। इसके लिए जींद जिले में आठ परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे हैं और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 4 हजार विद्यार्थियों को राह संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी राह ग्रुप की राष्ट्रीय सलाहकार सुदेश चहल पूनियां व अध्यक्षा रेखा भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को दो वर्गों जूनियर-वरिष्ठ में करवाई जाएगी।
राह ग्रुप फांउडेशन की इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सभी वर्ग के टॉपरों को स्कॉलरशीप प्रदान की जाएगी। जिसमें सभी वर्गों में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार रुपये, दूसरे स्थान रहने वालों को 5100 रूपये की स्कॉलरशीप, ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं, जबकि सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बैस्ट स्टूडेंट अवार्ड मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
फोटो कैप्शन :- 29 दिसंबर एनआरडब्लू 01
नरवाना। एचबीटीएसई परीक्षा का शैडयूल जारी करते राह ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्यगण
Scrap metal reclamation and reprocessing Ferrous waste reprocessing solutions Iron scrap retrieval
Ferrous material recovery, Iron scrap preparation, Metal recycling and reusing solutions
Aluminium scrap repurposing strategies Aluminum scrap market dynamics Metal scrap bundling