Haryana
हरियाणा बोर्ड की विशेष परीक्षा में बने 3 यूएमसी:परीक्षार्थी के अंडरगारमेंट से निकली किताब, दाे ने बदली आंसर शीट

सत्य खबर
रोहतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को आयोजित कराई गई 10वीं व 12वीं की कक्षा की एक दिन की विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले में कराई परीक्षा के दौरान स्पेशल चेयरमैन फ्लाइंग की टीम में शामिल प्रिंसिपल वेदप्रकाश ने 4 केंद्रों का निरीक्षण किया। गांधी नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एक परीक्षार्थी के पास गणित विषय की 506 पेज की किताब मिली।
https://satyakhabarindia.com/एचटेट-बोर्ड-ने-परीक्षार्/
टीम के सदस्य प्राध्यापक संजय कुमार ने संदेह होने पर तलाशी ली तो परीक्षार्थी के अंडरगारमेंट में छिपाई गई पुस्तक मिली। टीम ने फौरन उसका यूएमसी बनाया। जाट सीनियर सेकंडरी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल वेदप्रकाश ने दो परीक्षार्थियों को सीट बदलते हुए और हस्तलिखित नकल की पर्ची के साथ पकड़ा। मौके पर दोनों परीक्षार्थियों का यूएमसी बना दिया गया। टीम ने दो सेंटरों से तीन यूएमसी केस बनाए। प्रिंसिपल वेदप्रकाश ने बताया कि ये परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद रही जो काेरोना की वजह से पीड़ित रहे और बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को विशेष अवसर दिया