Haryana
हरियाणा ब्लॉक समिति चेयरमैन संघ के जिला प्रधान बने सुशील नैन जाजनवाला
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- बहादुरगढ़ में प्रदेश की ब्लॉक समिति चेयरमैन व प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। जिसमें प्रदेश की कार्यकारिणी गठित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमेें खंड नरवाना के गांव जाजनवाला के सुशील नैन हरियाणा ब्लॉक समिति चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष बनाए गए। इसके साथ-साथ उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बहादुरगढ़ में प्रदेश की ब्लॉक समिति चेयरमैन व प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। जिसमें प्रदेश की कार्यकारिणी गठित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमेें खंड नरवाना के गांव जाजनवाला के सुशील नैन हरियाणा ब्लॉक समिति चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष बनाए गए। इसके साथ-साथ उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य भी चुना गया है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुशील नैन जाजनवाला ने हरियाणा ब्लॉक चेयरमैन संघ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संघ ने जिला स्तर की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिला परिषद व ब्लॉक समिति चेयरमैन के मामले में सौतेला व्यवहार कर रही है, क्योंकि जिप चेयरमैन को तो विकास कार्यों के लिए पूरी ग्रांट प्रदान कर रही है तथा पंचायत समिति चेयरमैन ग्रांट के बिना हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उन्होंने कहा, यह तो वही हुआ कि एक पिता बड़े बेटे को तो सारी सुविधाएं दे देता है और छोटे को उन सुविधाओं से वंचित रख दे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे संघर्ष करेंगे और अपने जायज कार्यों और शक्तियों को सरकार से दिलवाने का काम करेंगे