सत्यखबर,चंडीगढ़
देश और प्रदेश में कोरोना वायरस से केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है.लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई. इस समस्या से निपटने के लिए हरियाणा भाजपा ने कदम बढ़ाते हुए कोरोना राहत कोष में एक करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि हरियाणा भाजपा की ओर से सहायता के तौर एक करोड़ रुयये की राशि दी जाएगी.
जबकि जननायक जनता पार्टी ने अपने पार्टी फंड से रविवार को 51 लाख रुपये की सहायता राशि राज्य सरकार को दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके निवास पर मुलाकात कर इस राशि का चैक सौंपा और कहा कि इस संकट से निपटने के लिए पार्टी की जो भी जिम्मेदारी सरकार लगाना चाहे, जेजेपी का हर कार्यकर्ता उसके लिए तैयार है. JJP ने 51 लाख दिए
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=_LD7zZjWvEA
Aluminium recycling audit processes Aluminum recycling partnerships Metal scrap reprocessing facility
Scrap aluminum supply chain Aluminium scrap casting Responsible metal reclamation