Chandigarh
हरियाणा में आम आदमी पार्टी को झटका

सत्यखबर, चढ़ीगढ़
आम आदमी यूथ विंग की नॉर्थ जोन की अध्यक्षा रेणु राणा ने इनेलो का दामन थाम लिया है। अभय चौटाला ने उनका इनेलो में स्वागत किया व कहा कि संघर्ष के दौर मे जो युवा साथी इनेलो में आ रहे हैं व शामिल हो रहें है। उनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।रेणु ने बताया कि उन्होंने आज सुबह ही आप से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के संघर्ष में अंभय चौटाला द्वारा जो विधायक पद से इस्तीफा दे बढ़िया काम किया जिससे प्रभावित हो कर उन्होंने भी इनके नेतृत्व में संघर्ष का सोचा है।
1 Comment