सत्य खबर, चण्डीगढ़। महानिदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा द्वारा हरियाणा प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पालिसी गाईड लाईन जारी की गई हैं। ये गाईड लाईन हरियाणा सरकार द्वारा अप्रूव करने के बाद जारी की गई हैं। महानिदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा द्वारा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को लिखे पत्र अनुसार एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति वर्क लोड के अनुसार महानिदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा से अनुमति लेकर ही की जा सकती हैं। वर्क लोड के अनुसार नियुक्त किए गए एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर में से वर्क लोड कम हो जाने पर सबसे बाद नियुक्त किए गए एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर को रिलीव किया जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य को वर्क लोड अनुसार महानिदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा से अनुमति लेने के बाद दो राष्ट्रीय न्यूज पेपर में नियुक्ति बारे विज्ञापन देना होगा। प्राचार्य द्वारा तीन वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर की सलेक्शन कमेटी बनाई जायेगी जिसके चेयरमैन प्राचार्य होंगे। यह नियुक्ति एक शैक्षणिक सत्र के लिए होगी और नियुक्ति करते समय तीन उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट भी बनानी होगी जो एक शैक्षणिक सत्र के लिए प्रभावी होगी। दो एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर ने अगर एक साथ कार्यभार ग्रहण किया हो तो अधिक आयु वाले को वरिष्ठ माना जायेगा। एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर को वर्ष के दौरान 12 अवकाश दिए जायेंगे। नियमित सहायक प्रोफेसर के कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर को रिलीव कर दिया जायेगा और वह डिस्पलेसड एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर होगा जिसे निदेशालय द्वारा निकट के महाविद्यालय में एडजस्ट करने का प्रयास किया जायेगा। इन एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर की सेलरी 57700 रूपये प्रति मास होगी। नियुक्ति के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व में जारी की गई शर्तें प्रभावी होंगी। नियुक्ति करते समय उन एक्सटेंशन लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर को नहीं हटाया जायेगा जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा स्टे दिया गया है।
Aluminum scrap management Recycling aluminium market dynamics Industrial scrap metal recycling
Industrial metal recycling Ferrous material sorting Iron reclaiming yard collection
Ferrous material lifecycle analysis, Iron scrap cutting, Scrap metal reclamation yard services
buy lasuna without prescription – lasuna brand buy generic himcolin